अनुराग पांडेय की रिपोर्ट
अयोध्या । समाधान दिवस पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट में प्रभावित गांव धरमपुर सहादत के किसान राम इकबाल प्रजापति और भावी पार्षद पद प्रत्याशी चौधरी चरण सिंह वार्ड के दिलीप तिवारी की अगुवाई में अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हुए। राम इकबाल प्रजापति और वहां उपस्थित सभी किसानों ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ जल्द मुहैया कराने की गुहार लगाई।
किसानों ने कहा एक साल बैनामा किए हो गया लेकिन नहीं मिल पाया प्रधानमंत्री आवास का पैसा। वही भावी पार्षद दिलीप तिवारी ने पुनर्स्थापन में दी गई जमीनों का कागज ना मिलने पर अधिकारियों से नाराजगी जताई और उन्होंने अधिकारियों से मांग की पुनर्स्थापन का कागज जल्द से जल्द किसानों को कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्ब की
भाँति सम्मान सहित दिया जाए, ताकि वह अपनी मूलभूत सुविधाओं का लाभ ले सकें। इस मौके पर धर्मपुर सहादत के राम निरंजन प्रजापति, मुकेश कुमार, बृजेश प्रजापति, चन्जीत यादव, घनश्याम, राजकपूर, मनीष, काशीराम, राममहेश, हृदयराम, रामसेवक, लक्ष्मण, रामबक्स, अंशुमान तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में किसान मौजूद रहे।