अजीम शेख की रिपोर्ट
अलीगढ़। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय टीम द्वारा एडीएम कंपाउंड, सेवायोजन कार्यालय, ओजोन कैम्पस, माननीय छर्रा विधायक श्री रविन्द्र पाल सिंह, माननीय हाथरस सांसद श्री राजवीर सिंह दिलेर के आवास व आसपास के क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्यवाही की गई।
हाउस टू हाउस सर्वे कर लार्वा धनात्मक पात्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। एंटी लार्वा दवा का स्प्रे कर फोकल स्प्रे भी कराया गया। सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा अंर्तगत ग्राम हिमाचल नगला में आरआरटी टीम छर्रा तथा जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय टीम द्वारा व नगरीय मलेरिया टीम द्वारा डेंगू धनात्मक पाए गए मरीजों के क्षेत्रों नई बस्ती, ऊपरकोट, जमालपुर में हाऊस टू हाउस सर्वे कर सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही की गई। एंटी लार्वा दवा व प्रिथरम
दवा का छिड़काव किया गया। लार्वा धनात्मक पात्रों का त्वरित निस्तारण कर लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचने हेतु पानी इकठ्ठा न होने देने, कूलर का पानी हर तीन से चार दिन में बदलने, उसे जूने से रगड़कर साफ करने, अपने आस पास साफ सफाई रखने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने, बुखार होने पर केवल पैरासिटामोल लेने, बीमार होने पर सरकारी अस्पताल से दवा लेने हेतु प्रेरित किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय टीम द्वारा में एएमओ राजेश गुप्ता, एमआई राजेश, ऋषि, मोनू एसएफडब्ल्यू अजय, एफडब्ल्यू मदन मोहन, अन्य उपस्थित रहे। जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु 12 सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के संवेदनशील ग्रामों एवं क्षेत्रों में हेल्थ कैंप लगाए गए तथा ब्लड स्लाइड बनाई गई।