निशुल्क वितरित की जाएंगी मातृ पोषण के लिए आवश्यक दवाएं
नीरज जैन की रिपोर्ट
एटा। जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अवागढ़ पर गुरुवार को ‘एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर’ अभियान के द्वितीय चरण की शुरुआत हुई। अभियान की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ उमेश कुमार त्रिपाठी ने फीता काटकर की। सीएमओ डॉ त्रिपाठी ने बताया कि 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान गर्भवती व धात्री महिलाओं तक आयरन, कैल्शियम, एल्बेंडाजोल व फोलिक एसिड की उपलब्धता और दवाओं का सेवन सुनिश्चित करने का कार्य किया जाएगा।
अभियान का पहला चरण 1 मई से 31 मई तक चला था। दूसरे चरण में 1 सितंबर से 24 सितंबर के मध्य समस्त स्वास्थ्य इकाइयों, मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, पीएमएसएमए दिवस व छाया वीएचएसएनडी सत्र के दौरान आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड व एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की जाएंगी। साथ ही मातृ पोषण के लिए आवश्यक सभी दवाएं मुफ्त दी जाएंगी। 25 से 30 सितंबर तक माप-अप सप्ताह के दौरान छूटी हुई गर्भवती व धात्री महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड, कैल्शियम व एल्बेंडाजोल की गोलियां वितरित की जाएंगी।
नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि गर्भवती को गर्भावस्था के द्वितीय अथवा तृतीय त्रैमास में एक बार एल्बेंडाजोल की गोली लेनी चाहिए । उन्होंने बताया गर्भवती को गर्भावस्था के द्वितीय व तृतीय त्रैमास में 180 आयरन फोलिक एसिड गोली 360 कैल्शियम की गोली लेनी चाहिए। साथ ही प्रसव उपरांत 180 आयरन फोलिक एसिड गोली व 360 कैल्शियम की गोली लेनी चाहिए।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता ताहिरा अल्वी ने बताया कि गर्भावस्था व प्रसव उपरान्त महिलाओं को बेहतर पोषण की आवश्यकता होती है। आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियां प्रत्येक गर्भवती व धात्री महिलाओं को दी जाती हैं। फोलिक एसिड शिशु को जन्मजात होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाता है। एवं कैल्शियम शिशु की हड्डियों व दांत के विकास के लिए बेहद आवश्यक होता है।