(एसएसपी अलीगढ़ द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों को पूर्व से ही सेलेक्ट कर प्रशिक्षित किया गया था, फलस्वरुप इसके जनपद अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने भारी मात्रा में पदक प्राप्त किए)
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद में 27 अगस्त 2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ दीपक कुमार (मुख्य अतिथि) व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अलीगढ़ कलानिधि नैथानी की गरिमामयी उपस्थिति में अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही 14 वीं अंतर्जनपदीय आगरा जोन कुश्ती कलस्टर- प्रतियोगिता 2022 का समापन समारोह सम्पन्न हुआ ।
प्रतियोगिता में आगरा जोन के समस्त जनपदों की पुरूष एवं महिला टीमों द्वारा कुश्ती,कबड्डी, भारोत्तोलन, बाक्सिंग, आर्म रेसलिंग, बॉडी बिल्डिंग एवं पावर लिफ्टिंग में प्रतिभाग किया गया । यह खेल प्रतियोगिता मुकेश चन्द्र उत्तम, पुलिस अधीक्षक लाइन्स / यातायात की अध्यक्षता में श्वेताभ पाण्डेय क्षेत्राधिकारी लाइन्स/नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में एवं प्रतिसार निरीक्षक अनुभव कुमार त्रिपाठी की उपस्थिति में आयोजित कराये गये ।
आगरा जोन आगरा की 14 वीं अंतर्जनपदीय आगरा जोन कुश्ती कलस्टर- प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 25 अगस्त 2022 से 27 अगस्त 2022 तक किया गया । प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 अगस्त 2022 को जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा किया गया था । इस प्रतियोगिता में आगरा जोन के 08 जनपदों की पुलिस टीमों के 244 खिलाड़ियों (कुल महिला-54 व पुरूष-190) द्वारा प्रतिभाग किया गया । टीमों की आवासीय व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर की गयी।
इस प्रतियोगता में जनपद अलीगढ़ के खिलाडियों द्वारा सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जनपद मथुरा – द्वितीय स्थान एवं जनपद एटा द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया ।
विजेता टीम👇
जनपद अलीगढ़- 90 पदक, 48 स्वर्ण (महिला-21, पुरूष-27) व 42 सिल्वर (महिला-24,पुरूष-18)
जनपद मथुरा- 54 पदक, 35 स्वर्ण (महिला-06, पुरूष-39) व 19 सिल्वर (महिला-08,पुरूष-11)
जनपद एटा- 17 पदक, 13 स्वर्ण (महिला-11, पुरूष-02) व 04 सिल्वर (महिला-02,पुरूष-02)
जनपद फिरोजाबाद- 12 पदक, 05 स्वर्ण (महिला-01, पुरूष-04) व 07 सिल्वर (महिला-04,पुरूष-03)
जनपद आगरा- 14 पदक, 03 स्वर्ण (महिला-01, पुरूष-02) व 11 सिल्वर (महिला-06,पुरूष-05)
जनपद मैनपुरी- 12 पदक, 05 स्वर्ण (पुरूष) व 07 सिल्वर (पुरूष)
जनपद हाथरस- 10 पदक, 03 स्वर्ण (महिला-01, पुरूष-02) व 07 सिल्वर (महिला-01,पुरूष-06)
जनपद कासंगज- 04 पदक, 02 स्वर्ण (पुरूष) व 02 सिल्वर (पुरूष)
टीमों के सभी खिलाड़ियों द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेल भावना का परिचय देते हुये प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया । जिसके फलस्वरूप प्रतियोगिता निर्विवाद सम्पन्न हुई ।