अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ 25 अगस्त (सू0वि0) प्रदेश के मा0 मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग मंत्री, श्री सूर्य प्रताप शाही ने 25 अगस्त गुरुवार को प्रातः 07 बजे नगर के आवास विकास स्थित मलिन बस्ती में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। माननीय मंत्री जी का काफिला प्रातः काल ही प्रदर्शनी मार्ग होते हुए मसूदाबाद चौराहे से आवास विकास की ओर मुड़ा। मंत्री जी के आगमन से पूर्व ही नगर निगम द्वारा समुचित बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गईं थीं।
माननीय मंत्री जी जिला अध्यक्ष एवं एमएलसी चौधरी ऋषि पाल सिंह, जिला महामंत्री श्री नारायण शर्मा जी के साथ विभिन्न गलियों का निरीक्षण कर रहे थे। जैसे ही माननीय मंत्री जी निर्धारित रूट से हटकर दूसरी तरफ मुड़े तो नगर निगम के अधिकारियों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगीं। एक तरफ सफाई तो दूसरी तरफ नालियां गंदगी से भरी हुई र्पाइं र्गइं।
स्थानीय महिला नागरिक मीना कुमारी ने बताया कि यदा-कदा ही सफाई होती है। मा. मंत्री जी ने मीना कुमारी से आगे गंदी नालियों की साफ सफाई व्यवस्था दिखाने को कहा। फिर क्या था मीना कुमारी ने कई ऐसी गलियों का निरीक्षण कराया, जिसने व्यवस्था को पलट कर ही रख दिया। मंत्री जी ने सफाई व्यवस्था पर नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि सभी गलियों में एक समान सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि आज शाम तक मेरे द्वारा देखी गई सभी गलियों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उनकी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने एवं नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के उपरांत मंत्री जी का काफिला वापस हुआ तो राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क से पहले पुल से उतरते ही बंद पड़े सार्वजनिक शौचालय को देखकर मंत्री जी ने गाड़ी रुकवाई और शौचालय के सामने गए। नगर आयुक्त से सवाल किया कि सार्वजनिक शौचालय होने के बाद इसमें ताला क्यों।
इस पर नगर आयुक्त को कोई जवाब देते नहीं बना उन्होंने कहा कि आगे और भी शौचालय हैं। उसके बाद मंत्री जी का काफिला श्वेताभ पांडे के दफ्तर की ओर मुड़ा कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने साफ सफाई और व्यवस्थाओं पर प्रशंसा व्यक्त की।