बबलू खान की रिपोर्ट
अलीगढ़ । महानगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही लूट छिनैती व चोरी की लगातार घटनाओं पर लगाम न लगने व ढुलमुल पुलिसिया रवैये को लेकर भाजपा महानगर महामंत्री वैभव गौतम, महानगर मंत्री एडवोकेट संजू बजाज की अगुवाई में तमाम भाजपा कार्यकर्ता एसपी सिटी ऑफिस पहुंचे जहाँ एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत से बारी बारी से शहर में हो रही चोरी,लूट व छिनैती की घटनाओं के बारे में बताया तथा कहा कि सबसे ज्यादा घटनाएं बन्ना देवी क्षेत्र में हो रही हैं और पीड़ित जब थाने जाता है तो उसकी कोई सुनवाई नही होती है बन्ना देवी एसएचओ रामकुंवर सिंह उल्टा पीड़ित को ही धमकाकर भगा देते है ।
भाजपा महानगर मंत्री एडवोकेट संजू बजाज ने बताया कि बन्ना देवी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अल्पसंख्यक मोर्चे के महावीरगंज मण्डल मंत्री का ट्रक सुरक्षा बिहार जहाँ क्षेत्राधिकारी द्वितीय का ऑफिस है उससे कुछ दूरी से चोरी हो गया ट्रक चोरी की सूचना ट्रक स्वामी को 15 अगस्त को हुई तब वह तत्काल थाना बन्ना देवी पहुँचा जहाँ एसएचओ बन्ना देवी रामकुंवर सिंह ने यह कहके टरका दिया कि तुम्हारा ट्रक है तुम खुद ही ढूँढो दूसरे दिन इसकी सूचना भाजपा नेता संजू बजाज को दी गई तब तत्काल पीड़ित के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी व साथ ही तहरीर भी दी गई संदिग्ध दो ड्राइवरों के बारे में भी बताया गया जिसमें से एक ड्राइवर को थाना में बिठा लिया दो दिन बीत जाने पर एसएचओ ने सांठ गांठ कर ड्राइवर जितेंद्र को छोड़ दिया तब से लगातार रोजाना पीड़ित थाने के चक्कर लगा रहा था साथ ही कई बार संजू बजाज द्वारा भी एसएचओ व क्षेत्राधिकारी द्वितीय से मिलकर व फोन से सम्पर्क कर इस संगीन मामले में कार्यवाही करने की बात कही लेकिन 12 दिन बीत जाने पर भी कोई संतोषजनक कार्यवाही नही की गई है इसलिये एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत से मिलकर तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है कार्यवाही कर ट्रक को ढूंढा जाय ।
महामंत्री वैभव गौतम ने बताया कि बन्ना देवी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आम बात हो गई है अभी हाल ही में एक स्कूटर चोरी हो गया जिसका बमुश्किल नेताओ के हस्तक्षेप से मुकदमा दर्ज हुआ पीड़ित ने स्वयं मेहनत कर सीसीटीवी जिसमें आरोपी साफ दिखाई दे रहा है एसएचओ को दे दिया था बावजूद उसके कोई कार्यवाही नही हुई है।
अल्पसंख्यक मोर्चे के महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इंस्पेक्टर बन्ना देवी रामकुंवर सिंह की चोर लुटेरों से सांठगांठ है जब से यह थाना इंचार्ज बने है तब से चोरी छिनैती व लूट की घटनाएं बढ़ गई हैं साथ ही शिकायतकर्ता से ही इंस्पेक्टर द्वारा बदतमीजी की जाती है मोर्चे के मण्डल मंत्री का ट्रक चोरी होना व 12 दिन बीत जाने पर भी अभी तक कोई कार्यवाही न करना शर्मनाक है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा।
एसपी सिटी से मिलने वालों में मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा, एससी मोर्चा महामंत्री राकेश सहाय,मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा,सुभाष सुभानु,मुकेश मदन,देवेंद्र सैनी,राजकुमार राजा,ललित माहौर, मुकेश गौतम,नितिन सुपारी,शिवकुमार शर्मा,गुड्डू जेके,दीपक किराड़,नितिन किराड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।