घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल व चार हजार रूपये नगद बरामद
अन्नू सोनी की रिपोर्ट
अलीगढ़ । ऑपरेशन 420 के तहत थाना रोरावर व साइबर सेल पुलिस टीम ने शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, चोरी की मोटरसाइकिल व चार हजार रूपये नगद बरामद किये गये। घटना की जानकारी यह है कि अलीगढ़ जनपद में 15 मई 2022 को गोण्डा रोड पर संजय फोटो स्टूडियो से मोबाइल चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाने पर वादी देवेन्द्र कुमार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था ।
अभियुक्त के द्वारा वादी के बैंक खाते से आनलाइन फोन-पे के माध्यम से रुपये निकालने के आधार पर धाराओं बढ़ोत्तरी की गयी है पूरे मामले की जानकारी देते चलें कि अलीगढ़ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कड़ी प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन 420 के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में थाना
रोरावर व साइबर सेल टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना रोरावर पर पंजीकृत मुकदमे में वांछित अभियुक्त सलीम पुत्र नईम निवासी नीवरी अलहदादपुर थाना रोरावर जनपद अलीगढ़ को नादा चौराहे से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन वीवो कम्पनी,चोरी की एक मोटर साईकिल पैशन प्रो रंग काला व नगद 4000 रुपये बरामद हुए ।
शातिर अभियुक्त की गिरफ्तारी में थाना रोरावर से उपनिरीक्षक संजीव कुमार और उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार और साइबर सेल पुलिस टीम से उपनिरीक्षक राकेश कुमार व उपनिरीक्षक अमित कुमार शामिल रहे जिनके सहायता में थाना रोरावर से आरक्षी कृष्ण मुरारी एवं आरक्षी धर्मेंद्र कुमार और साइबर सेल से आरक्षी सतीश कुमार शामिल रहे। दोनों पुलिस टीम द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही पर पुलिस टीम की प्रशंसा की गई।