आलिम सिदीकी कि रिपोर्ट
लखनऊ – वेलसन मेडीसिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सको डॉक्टर विवेक कुमार, डॉक्टर प्रचुर अग्रवाल, डॉक्टर जयदीप चंद्रा एवं डॉक्टर नीरू मित्तल ने जन साधारण को हेपेटाइटिस की जानकारी दी एवं इसके कारणो और निवरणो की चर्चा की गयी। इस अवसर पर लगभग 100 से अधिक व्यक्तियो ने भाग लिया एवं इस विषय पार अपनी जानकारी बढ़ाई।
विश्व हेपेटाइटिस डे के उपलक्ष में लगभग 80 व्यक्तियो की नि:शुल्क हेपेटाइटिस की जाँच की गयी।
इस अवसर पर वेलसन मेडीसिटी हॉस्पिटल के सी ॰ई ॰ओ॰ आशुतोष सोती ने बताया की आज से आगामी एक सप्ताह तक वेलसन मेडीसिटी में हेपेटाइटिस वैक्सीन नि:शुल्क लगायी जयगी। जिसके लिए इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण वेलसन हॉस्पिटल के स्वागत पटल पर प्रातः १० बजे से ३ बजे तक करा कर यह लाभ उठा सकते है।