(ब्यूरो चीफ अन्नू सोनी) अलीगढ़ । जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण के दौरान समाचार पत्र संवाददाताओं से संवाद स्थापित करते हुए जिला मजिस्ट्रेट इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि नए युवक जल्दी से बहकावे में आ जाते हैं, इस समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय किया गया है। ग्राम सुरक्षा समितियों ने कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान काफी बेहतर कार्य किया था। वर्तमान परिस्थितियों को काबू में करने के लिए एक बार फिर से उन्हें राजस्व कर्मियों के सहयोग से सक्रिय किया गया है। मुझे विश्वास है कि वह कोरोना काल की भाँति बेहतर भूमिका निभाएंगी। ग्राम सुरक्षा समितियाँ सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे नवयुवकों को अग्निपथ योजना के फायदे भी बताएंगे। इसके साथ ही किसी के बहकावे,बरगलाने में ना आने की दिशा में भी ग्राम सुरक्षा समितियां मील का पत्थर साबित होंगी। ग्राम सुरक्षा समितियों के सदस्य नौजवानों को समझाएंगे कि शासकीय संपत्ति के किसी भी प्रकार के नुकसान से बचे हैं ताकि उनका भविष्य प्रभावित ना हो। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारीजन भी नवयुवकों को समझा रहे हैं। विगत 2 दिनों में जो हालात पैदा हुए थे, अब स्थिति सामान्य हो रही है। धीरे-धीरे युवा अग्निपथ योजना के फायदों को समझ रहे हैं।कुछ अराजक एवं असामाजिक तत्व इस प्रकार की घटनाओं का फायदा उठाने की कुचेष्टा कर युवकों को भड़काने की असफल कोशिश में लग जाते हैं। परंतु अब बात नौजवानों के समझ में आ रही है वह उनके भविष्य से खिलवाड़ कर अपना मतलब सीधा कर रहे हैं। डीएम ने बताया कि देहात क्षेत्रों में ग्राम सुरक्षा समितियों एवं शहरी क्षेत्रों में संभ्रांत नागरिकों को सक्रिय कर दिया गया है, आने वाले समय में शांति व्यवस्था बेहतर होगी। यदि कोई शांति व्यवस्था को प्रभावित कर कानून अपने हाथों में लेता है तो फिर जिला पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटना आता है। दोषी व्यक्ति के खिलाफ किसी प्रकार की रियायत नहीं बरती जाएगी। कानून व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि एहतियातन प्रभावित क्षेत्र में पुलिस प्रशासनिक अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगा कर कानून व्यवस्था पर लगातार नजर रखी जा रही है। वह स्वयं भी जिला मजिस्ट्रेट के साथ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। लोगों से संवाद स्थापित कर अग्निपथ योजना के फायदों के बारे में बताया जा रहा है। असामाजिक तत्वों को लगातार चिन्हित किया जा रहा है। वर्तमान में स्थिति कंट्रोल में है और पूरी तरह से शांति बहाल है।