(ब्यूरो चीफ अन्नू सोनी) अलीगढ । यूपी वैटनर्स एक्स सर्विस लीग, पूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति, जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं इंडियन वैटनर्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना अग्निपथ का स्वागत किया गया है। समिति द्वारा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। उन्होंने कहा है कि भारत सरकार द्वारा अग्निवीरों को रक्षा, गृह एवं विभिन्न मंत्रालयों में 10 प्रतिशत के आरक्षण का प्रावधान स्वागत योग्य है। इससे उन वीरों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं में जो असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही थी, समाप्त होगी। युवाओं को समझना होगा कि यह योजना सरकार द्वारा देशभक्ति और देश सेवा के साथ सुनहरा भविष्य प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।उन्होंने सेना में जाकर देश सेवा करने वाले नवयुवकों से अपील करते हुए कहा है कि किसी प्रकार की अफवाहों में ना आकर अपनी तैयारी जारी रखें। पूर्व फौजियों ने कहा है कि युवाओं में भ्रम है कि अग्निपथ का नतीजा उनके लिए अवसरों में कमी लाएगा।यह उनका भ्रम मात्र ही है। अग्निपथ योजना से युवाओं के लिए सशस्त्र सेनाओं की सेवा के अवसरों में भारी बढ़ोतरी होगी और आने वाले समय में अग्निवीरों की भर्ती सशस्त्र सेनाओं में मौजूदा भर्ती से करीब 3 गुना तक बढ़ जाएगी।