उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सपा नेता रुबीना ख़ानम ने कहा है कि ये शराब कांड अलीगढ़ के इतिहास की बड़ी विध्वंसक त्रासदियों में से एक है जिसमे इतनी बड़ी सँख्या में भृष्टाचारियो के कारण जान की हानि हुई अबतक 100 से अधिक लोग इस त्रासदी का शिकार होकर बेमौत मारे जा चुके है सैकड़ो घर बर्बाद होगये कितनी ही बहनों के सुहाग उजड़ गये कितनी ही माओ की गोद सुनी हो गई एवंम जनता यह देख कर और भी स्तम्भ है कि इस भयानक कांड में लिप्त अपराधियों के तार सीधे सत्ताधारी दल से जुड़ रहे है एवंम भाजपा सांसद सतीश गौतम अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रहे है ज़िला प्रशासन पर दबाव बनाकर सत्ता का दुरुपयोग कर रहे है जाँच को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे है सरकार के नुमाइंदे ही अपराधियो के सँगरक्षण में खड़े दिख रहे है जो घोर निन्दनीय जनविरोधी कृत्य है कुछ तो गड़बड़ है। जिस दिन उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनी सांसद महोदय की सीबीआई जांच होकर रहेगी।