उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने अलीगढ़ में जहरीली शराब से पीड़ित परिवार के लोगों के बीच जाकर उनके दुख दर्द को साझा किया सबसे पहले लोधा थाने के गांव करसुआ पहुंचे जहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र थे ग्राम प्रधान रितेश उपाध्याय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से कहा कि आप पहले व्यक्ति हैं जो कि हमारे गांव में हमारा दुख दर्द पूछने के लिए आए हैं 4 दिन गुजर ना जाने के बाद न कोई विधायक और न हीं सांसद और ना विपक्ष के नेताओ को जिले के सबसे अधिक प्रभावित गांव की याद नही आई जबकि सबसे अधिक पीड़ित हमारे गांव में है लोकेश तिवारी ने कहा अभी पांच लाख रुपए देने की घोषणा हुई है लेकिन कब मिलेंगे कुछ नहीं पता
विजय तोमर ने कहा कि गांव के लोग इस ठेके की शिकायत लोधा थाने में समय-समय पर करते रहे उसे हटवाने के लिए आबकारी विभाग से कहते रहे लेकिन यह शराब का ठेका नहीं हटाया गया रंजीत तोमर ने बताया कि गांव मैं20 लोगो की मृत्यु हुई है जिसमे से 10 गांव के निवासी है और गांव में किराए पर रहते थे जो कि प्लांट पर कार्य करते थे रिंकू तोमर ने गांव के अन्य लोगो के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को जिलाधिकारी महोदय को संबोधित एक ज्ञापन भी दिया जिसमें उन्होंने मांग की के पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख रुपए दिए जाएं दोषियों को फांसी की सजा दी जाए एवं के ठेके को बन्द कराया जाए गांव के लोगों ने बताया कि आज हाथरस के सांसद राजवीर सिंह दिलेर एवं इगलास विधायक सुरेंद्र सहयोगी गांव में आ रहे हैं आप भी आधा घंटे इंतजार कर लो यह बात गांव की किसी ने विधायक एवं सांसद जी को बता दी और उन्होंने गांव में आने से मना कर दिया कि मैं गांव नहीं आऊंगा वहां भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैठे हुए हैं इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गांव के लोगों ने उन्हें गांव में न घुसने की चेतावनी दी इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला गांव अंडला मास्टर ओमप्रकाश शर्मा जी के नाती दीपू पंडित की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे जहां पर गांव के प्रधान एवं अन्य लोगों ने पुलिस प्रशासन एवं राजनेताओं की मिलीभगत से इस जहरीली शराब के चल रहे गठजोड़ की शिकायत की उन्होंने कहा की आबकारी विभाग की मिलीभगत से ककोला के ठेके को अंडला में खुलावा गया जोकि लॉकडाउन में भी 24 घंटे शराब की बिक्री करता रहा और पुलिस मूकदर्शक बनी रही किसी ने कुछ नहीं किया ग्राम प्रधान ने बताया कि हमारे गांव में 5 लोगों की मृत्यु हुई जबकि लगभग 10 लोग हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राइट एवं जट्टारी के मादक के लोगों से मिलकर शोक संवेदनाए व्यक्त की
ठा भानु प्रताप सिंह जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां प्रदेश उपाध्यक्ष एस के सिंह राना, प्रदेश महासचिव डॉक्टर शैलेंद्र पाल सिंह एवं जिला अध्यक्ष अनिल पंडित जी के साथ मुख्यमंत्री जी के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह जी को सौपा जिसमे भारतीय किसान यूनियन भानू ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग की
1 – अलीगढ़ के जहरीली शराब कांड की सीबीआई जांच कराई जाए जिससे किं शराब माफियाओ, आवकारी विभाग,पुलिस प्रशासन एवं राजनेताओं के गठजोड़ का भंडाफोड़ हो सके और दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जा सके
2 – उन्होंने मांग की के मृतक के प्रत्येक परिवार को एक करोड़ रुपए दिए जाएं
3 – संपूर्ण उत्तर प्रदेश में देसी शराब के ठेकों पर रोक लगाई जाए
4 – मिलावटी शराब की रोकथाम के लिए बनाए गए कानून धारा 60 को कठोर बनाया जाए जिससे कि शराब माफिया बच न पावे और कानून का डर उत्पन्न हो
5 – जहरीली शराब से बीमार लोगों का इलाज सरकार द्वारा कराया जाए
यदि हमारी मांगो को 15 दिन में पूरा नही किया गया तो भारतीय किसान यूनियन भानु सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिलाधिकारी कार्यालय से काफिला छेरत मनोज के यहाँ के लिए रवाना हुआ जिस गांव 6 मृत्यु हुई है जहाँ राष्ट्रीय महासचिव प्रेमपाल सिंह चौहान ने शिकायत की कि इस क्षेत्र यह धंदा राजनैतिक आकाओ की देख रेख मैं फेल रहा है और वे ही इन हत्याओं के जिमबेवर है और प्रशासन को इन माफियाओ के खिलाफ कार्यवाही से राजनेता रोक रहे है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष युवा जैकी ठाकुर ,श्रवण कुमार बघेल,भूपेंद्र शर्मा,अशोक सिंह,यादराम शर्मा ,कृष्णा ठाकुर,श्रीपाल चौहान, भरत जी महाराज,मेहन्द्र सिंह,जोनी ठाकुर,प्रेमपाल, गोविल सिंह,रविन्द्र राघव,सत्या पण्डित बॉबी बघेल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।