उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर अलीगढ़ वासियों को बहुत ही सुखद समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जिला कारागार से वरिष्ठ पर्यावरणविद् सुबोध नंदन शर्मा को चालीस वर्ष पुराने मामले में आज पैरोल मिल गई । ज्ञातव्य हो कि अदालती कार्यवाही के कोरोना के चलते स्थगित होने के कारण प्रदेश की जेलों में बंदियों का दबाव बढ़ गया था। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने प्रत्येक जनपद से पैसठ वर्ष से अधिक उम्र के बंदियों की सूची मांगी थी । अलीगढ़ जिला कारागार से वरिष्ठ पर्यावरणविद् सुबोध नंदन शर्मा का नाम भी शासन की मंशा के अनुरूप भेजा गया था। जिस पर विचार करते हुए शासन के निर्णय उपरांत आज जिला कारागार से उनको पैरोल पर दो माह के लिए रिहा कर दिया गया। आज जैसे ही जेल प्रशासन ने उड़ान सोसायटी के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्रा के मोबाइल पर सुबोध नंदन शर्मा की रिहाई की सूचना दी तो अलीगढ़ के समाजसेवियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। जहां सुबोध जी को लेने ज्ञानेन्द्र मिश्रा, धुरवेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा, अशोक शर्मा आदि लेने पहुंचे।