उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत शिवम बिहार में दो दोस्तों ने मिलकर एक युवक को गोली मार दी गोली युवक के पेट में लगी गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई परिजनों ने बताया अमन राघव पुत्र मानसिंह राघव निवासी शिवम बिहार ज्वालापुरी क्वारसी अपने दोस्त शिवम और जतिन के साथ विवाद हो गया था तमंचे की छीना झपटी में गोली चल गई गोली अमन राघव के पेट में जा घुसी गोली लगते ही अमन जमीन पर गिर पड़ा आवाज से आस पड़ोस के लोग एकत्रित हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला चिकित्सालय मलखान मैं भर्ती किया हालत गंभीर होते हुए जेएन मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया क्वारसी प्रभारी छोटेलाल का कहना है कि यह तीनों दोस्त चोर थे चोरी की वारदात को अंजाम देते थे तमंचे को लेकर तीनों में विवाद हुआ और दो दोस्तों ने मिलकर अमन राघव को गोली मार दी गोली मारने वाले दोनों युवकों के पुलिस गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है अमर राघव के पिता मानसिंह राघव का कहना है कि मेरा पुत्र एक एक हफ्ते घर से गायब रहता था गलत युवकों की संगत में पड़ गया था सूचना मिली थी कि आपके पुत्र को गोली मार दी है वहीं एसपी सिटी कुलदीप गुनावत का कहना है गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी जांच की जा रही है कि तमंचा कहां से आया और गोली क्यों मारी जांच कर कार्रवाई की जाएगी