उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना बन्नादेवी इलाके के खैर बाईपास रोड पर उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब चलते हुए ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। ट्रक में आग लगने की चलते रोड पर दोनों तरफ जाम लग गया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जलाकर चुका था। बताया जा रहा है थाना हरदुआगंज क्षेत्र के जलाली के रहने वाले राजकुमार अपने ट्रक को आरटीओ दफ्तर ले कर जा रहे थे उसी समय अचानक ट्रक में शॉट सर्किट के चलते आग लग गई। ट्रक चालक और परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई।दरअसल हरदुआगंज इलाके के जलाली के रहने वाले ट्रक चालक भूरा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह ट्रक को आरटीओ दफ्तर में पास कराने के लिए लेकर जा रहे थे रास्ते में खैर बाईपास पर पहुंचे जहाँ पर जाम लगा हुआ था ट्रक रोड पर खड़ा किया तभी अचानक इंजन के अंदर से आग की चिंगारी उठने लगी रोड पर खड़े अन्य लोगों ने ट्रक के इंजन से चिंगारी उठने की जानकारी दी तब तक ट्रक के इंजन के अंदर से आग की लपटें तेजी से बाहर निकलने गली इस दौरान ट्रक चालक और परिचालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी सो नंबर पर दी गई सूचना मिलने के 15 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक ट्रक का इंजन पूरी तरह से जल चुका था। इस दौरान खैर बाईपास पर काफी देर तक जाम लगा रहा सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवा कर आज आवागमन को चालू कराया।