उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना – बन्नादेवी क्षेत्र के अंतर्गत जीवन ज्योति हॉस्पिटल में कोविड वार्ड बना हुआ है जिसमे कि मनीषा पत्नी बंटी उर्फ़ नरेंद्र कुमार लाल निवासी सुरेंद्र नगर पोस्ट ऑफिस अलीगढ जिसमे कि जीवन ज्योति अस्पताल में मनीषा नाम की महिला को बुखार आने के कारण अस्पताल में दो मई को भर्ती किया था महिला की तबियत बिगड़ने पर उसको वेल्टीनेटर पर भर्ती किया जिसमे कि मनीषा हालत बिगड़ने पर महिला की मृत्यु हो गयी परिवारीजनों ने जीवन ज्योति हॉस्पिटल के स्टाफ और डॉ. मनोज कुमार पर लापरवाही का आरोप लगाया जिससे साबित होता है कि महिला मनीषा कि मौत डॉक्टर मनोज कुमार व स्टाफ की वजह से हुई है और परिवारीजनों ने बताया कि डॉक्टर मनोज कुमार ने महिला मनीषा के पति नरेंद्र कुमार को बताया कि महिला मनीषा कि मृत्यु तीन दिन पहले हो चुकी थी जबकि परिवारीजनों में अस्पताल के प्रति काफी रोष व्याप्त किया और महिला मरीज से अब तक जीवन ज्योति अस्पताल ने महिला मनीषा के परिवारीजनों से लाखों रूपये ऐंठ लिए और महिला मनीषा की फर्जी जांच कोविड पॉजिटिव की बना दी जिसमे कि बताया जा रहा है अस्पताल की सांठ गांठ से लाल पैथोलॉजी ने मनीषा की फर्जी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव तैयार कर दी । जिससे परिवारीजन काफी आहत है महिला मनीषा के पति ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर अपनी मनमानी कर रहे है ऐसे अस्पताल पर कार्यवाही कर जाने की मांग प्रशासन से की हैं।