अलीगढ़ – तनु श्री ने रचा स्टेट चैम्पियन शिप में इतिहास आपको बता दें कि 43वीं यूपी स्टेट चैंपियन शिप का आयोजन गाजियाबाद व नोएडा में 26 फरवरी से 5 मार्च तक कराया गया इसमें जिले के लक्ष्य इंस्टिट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स के 20 पुरूष-महिला निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया।शानदार प्रदर्शन कर सभी ने प्रो नेशनल के लिए क्वालीफाई किया जिसमें इंस्टिट्यूट की बालिका निशानेबाजी में इतिहास रचते हुए पहली बार सभी केटेगरी में 7 पदक जीते।इंस्टीट्यूट अध्यक्ष डॉक्टर उमा बनर्जी ने महिला दिवस पर बालिका शूटर्स को सम्मानित करने की घोषणा की।यूपी की स्टेट शूटिंग में बेटियों का वर्चस्व बढ़ाते हुए तनु श्री ने 7 पदक जीते।43 वीं यूपी स्टेट शूटिंग चैम्पियन शिप में व्यक्तिगत स्पर्धा के स्वर्ण,रजत व कास्य पदक जीतने वाली तनु श्री तोमर ट्राफी के लिए और चित्रांशी शर्मा दो स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया।सभी इन होनहार बालकों के जोश व टैलेंट को देखकर प्रभावित हुए।