अलीगढ़ – आगरा रोड स्थित ज्ञान महाविद्यालय के ज्ञान भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी सशक्तीकरण चुनौतियां व समाधान विषय पर निबंध प्रतियोगिता सोमवार को आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता ने नारी को सबला बताते हुए कहा कि महिला साक्षात दृश्य निर्मात्री है जिसके बिना यह धरा सूनी है।ज्ञान महिला कल्याण प्रकोष्ठ की प्रभारी व बी एड विभागाध्यक्षा डॉ आभा कृष्ण जौहरी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि नारी सदैव सशक्त थी,और हमेशा रहेगी।उन्होंने नारी को संस्कार,विचार और आकार देने वाली शक्ति बताया।इस अवसर पर उप प्राचार्य, समस्त संकाय के प्राध्यापक,प्राध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।