उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में करणी सेना की एक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय आई0टी0आई0 रोड़ पर हुआ जिसमें वेलेंटाइन डे का विरोध करने का निर्णय लिया गया।जिलाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि करणी सेना भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमेशा खड़ी रहती है और वेलेंटाइन डे जैसे पाश्चात्य सभ्यता वाले विदेशी पर्वों को भारत में मनाने की इजाजत नही देती।बैठक में सभी पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि 14 फरवरी को जिलाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में करणी सेना के पदाधिकारी और सदस्य शहर के विभिन्न पार्कों और रेस्टोरेंट में जाकर वेलेंटाइन डे मना रहे युवाओं को भारतीय संस्कृति के बारे में समझायेंगे।बैठक में ई0 वी0पी0 सिंह, कुलदीप राघव, के0के0 चौहान, मनीष पाल सिंह,जिलाध्यक्ष युवा शक्ति ठा0 अर्जुन सिंह,गौरी पाठक,आशीष चौहान,संजय चौहान,विवेक अग्रवाल, हिमांशु पण्डित,अवनीश राघव, ओ0पी0 सिंह राघव, ब्रजराज सिंह,हेमन्त चौहान आदि पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।