उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में करणी सेना के द्वितीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में करणी सेना अलीगढ़ द्वारा वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन जिला मलखान सिंह चिकित्सालय में सुबह 10 बजे से प्रारंभ किया गया । करणी सेना अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार करणी सेना के द्वितीय स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है । और सुबह से दोपहर दो बजे तक 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान शिविर में रक्तदान किया है और अभी भी काफी लोग रक्तदान करने के लिए रक्तदान शिविर में आते जा रहे हैं। और उम्मीद है कि जल्द से जल्द 200 का आकड़ा भी पार कर लेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश रावल,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा शक्ति गौरव चौहान ,प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेन्द्र सिसोदिया,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला शक्ति भारती सिसोदिया ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालो को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया । इस अवसर पर रक्तदान शिविर में वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष इं0वीपी सिंह ने बताया कि करणी सेना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना हैं । जिससे आम जनता को रक्त की विशेष आवश्यकता पड़ने पर रक्त के लिए परेशान ना होना पड़े। करणी सेना की महिला शक्ति की पदाधिकारी श्रीमती गौरी पाठक ने कहा कि अधिक से अधिक महिलाओं को रक्तदान के लिए जागरूक किया गया । जिससे करणी सेना के रक्तदान शिविर में महिलाओं की भी अहम भूमिका बनी रहे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा शक्ति ठा0 अर्जुन सिंह तोमर,जिला उपाध्यक्ष कुलदीप राघव, जिला महामंत्री के . के .चौहान,जिलाउपाध्यक्ष आशीष चौहान, रंजीत चौहान,अवनीश राघव,राजीव पाठक,हेमेंद्र चौहान,अतुल वार्ष्णेय,ओपी सिंह राघव, समेत आदि करणी सेना ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दिया।