उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए इस बार 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले ‘खुशहाल, परिवार दिवस’ कार्यक्रम में दस फीसदी लाभार्थियों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं । इस मौके पर दंपति को परिवार नियोजन के लाभ और तरीकों की जानकारी दी जाएगी। जिसमें पहली बार “खुशहाल परिवार दिवस” का आयोजन 21 नवंबर को किया गया था। हर माह इस दिवस का आयोजन किया जाना है। कोरोना काल मे बच्चों के जन्म में अंतराल रखने के लिए परिवार नियोजन के साधन अपनाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए व बच्चों मे अंतराल रखने के लिए जनपद के ग्रामीण क्षेत्र की 13 सीएचसी एवं शहरी क्षेत्र की 18 पीएचसी और शहरी क्षेत्र के तीनो जनपदीय अस्पतालों को भी सभी स्वास्थ्य केंद्रों परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध करा दिए गए है। गर्भ निरोधक गोली छाया व अंतरा इंजेक्शन परिवार नियोजन के अस्थायी की सुविधा सीएचसी व पीएचसी पर है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व परिवार नियोजन के नोडल डॉ एस.पी सिंह ने बताया कि परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए जनपद में हर माह की 21 को मनाया जाएगा खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर ओपीडी करने के साथ ही योग्य दम्पत्ति को परिवार नियोजन के अस्थायी साधन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इसके अन्तर्गत 8309 पीपीआईसीयूडी, 14645 आईयूसीडी व 2958 अंतरा इंजेक्शन एवं 1718 महिलाओ व 10 पुरुषों की नसबंदी कराई गई । फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर वैभव मिश्रा व वरिष्ठ परिवार नियोजन महरोज तस्लीम सिद्दीकी ने बताया कि सीएचसी पर परिवार नियोजन की सेवा शुरू कराई जा चुकी है। इस सुविधा का चलने के बाद योग्य दम्पत्ति जो कि की अस्थायी परिवार नियोजन के साधन अपनाना चाहते हैं । ए.एन.एम व आशा द्वारा अब सीएचसी पर आ सकते है। अभी कई दम्पति ने परिवार नियोजन के साधन अपनाए हैं।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान