-16 केंद्रों पर 24 बूथों में 7201 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन
-22, 28 व 29 को फिर लगेगा टीका
-छूटे हेल्थ वर्करों को 22 जनवरी को दी जाएगी वैक्सीन की डोज
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अब 22, 28 और 29 जनवरी को तीन दिन कोविड टीकाकरण किया जाएगा । जिला अस्पताल सहित 16 स्वास्थ्य केंद्रों में टीके लगाए जाएंगे । कोविंद पोर्टल का टीका लगाने के लिए 7201 स्वास्थ्य कर्मियों की सूची उपलब्ध कराई गई है। जिले के 13464 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का लगाया जाना है । अब तीन दिन में 7201 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को प्रारंभ हुआ था । जिसमें 400 लोगों में 281 लोगों को चार केंद्रों पर कोरोना की कोविड शील्ड लगाई गई थी । इस अभियान के तहत पहले दिन यानी 16 जनवरी को 70 फ़ीसदी स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लग पाया था । जिसमें बाकी 119 लोगों को अनुपस्थित लोगों को टीका नहीं लग पाया था । शासन द्वारा दिशा निर्देश अनुसार जो लोग बाकी रह गए हैं । उन्हें भी इन तीनों तारीख में टीका लगवा कर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत दूसरे चरण की 22 तारीख प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दी गई है । अगले चरण में टीकाकरण 22, 28 और 29 जनवरी को आयोजित करने के निर्देश मिले हैं । दूसरे चरण में 24 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा । उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने कहा टीकाकरण के लिए 24 बूथों को जिले के शहर से लेकर देहात तक 16 टीकाकरण केंद्र बनाने में जुट गया है । जिनमें ग्रामीण क्षेत्र के धनीपुर, छर्रा, बिजौली, हरदुआगंज, जवां, अतरौली, अकराबाद, चंडौस, गोंडा व इगलास सीएचसी और शहर के अर्बन पीएचसी नगला तिकोना, पला साहिबाबाद, जमालपुर, पुष्प बिहार, दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त जिला चिकित्सालय, और महिला अस्पताल भी शामिल किया गया है । टीकाकरण के लिए नामित सीएससी में शुरू हुई तैयारियां आगामी 22 जनवरी को कोरोना टीकाकरण को लेकर नामिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार से तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है । स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अस्पताल परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था के साथ अपने अधीनस्थों को भी कोविड-19 की गाइडलाइन और निर्धारित की गई तारीफ में टीकाकरण को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए हैं । कोरोना वैक्सीन एशियन को लेकर अस्पताल परिसर में ऑब्जरवेशन रूम और कोरोना वैक्सीनेशन में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों के सूची को अपडेट करने में जुट गए हैं ।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान