उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ महानगर के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने सर्किल / थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित कर कस्बा/ मौहल्लो को चिह्नित कर रह रहे किरायेदारों का सत्यापन किया गया । अभियान के क्रम में आज जनपद के कुल 1588 किरायेदारों को चैक किया गया। किरायेदारों के उनके मूल स्थान से सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है। सत्यापन के दौरान निम्न कमियां पायी गयी मकान मालिकों द्वारा 96% किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया है। मकान मालिकों द्वारा 94% किरायेदारों के साथ किराया अनुबन्ध (RENT AGREEMENT) नहीं कराया गया है। मकान मालिकों द्वारा 73% किरायेदारों के पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि) की छायाप्रति अपने पास जमा नहीं की गयी है। मकान मालिकों के पास 44% किरायेदारों के फोन नम्बर उपलब्ध नहीं है। मकान मालिकों को किरायेदारों के परिवार के सदस्यों की संख्या की सही जानकारी नहीं है। समस्त मकान मालिकों को चेतावनी दी गयी कि वह अपने किरायेदारों के पहचान पत्र की छायाप्रति एवं मोबाइल नम्बर अवश्य रखे तथा बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार न रखें।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा