अलीगढ़- जी हां सही सुना आपने यह व्यक्ति अलीगढ़ के जिला मलखान सिंह चिकित्सालय में तीसरी मंजिल पर चढ़कर दिवारों पर पुताई कर रहा है जबकि इसको रस्सी से बांधकर य रसैनी लगाकर पुताई करनी चाहिए। लेकिन बिना सुरक्षा कवच धारण किए यह युवक पुताई कर रहा है जोकि सीधे-सीधे अपनी मौत को दावत दे रहा है। इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि जिस जगह यह व्यक्ति खड़ा है वह पूरी तरह से चटका हुआ है। इससे बड़ी घटना भी हो सकती है और बाद में इस श्रमिक के परिवार वाले जाम लगाकर घटना होने के बाद मुआवजे की मांग करने को बेताब रहेंगे इस घटना से पहले अस्पताल परिसर के अधिकारियों को एवं पुताई करवाने वाले ठेकेदारों को सचेत रहना चाहिए जबकि इसमें श्रमिक की कोई गलती नहीं है। इस विषय पर महावीर गंज मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा जब अपने किसी परिचित से मिलने जिला अस्पताल मलखान सिंह गए वहां उन्होंने जब इस तरह कार्य करते हुए श्रमिक को देखा तो श्रमिक से जो पूछा तो श्रमिक ने बताया कि साहब दो रोटी के लिए तो आप हमें इससे भी जर्जर बिल्डिंग पर चढ़ा दो हमें कोई दिक्कत नहीं है विषय संवेदनशील है बिना सुरक्षा दृष्टि के श्रमिक की जीवन की जिम्मेदारी किसकी ठेकेदार की या परिसर में मौजूद अधिकारियों को देखना चाहिए।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन