उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हैंड्स फ़ॉर हेल्प सामाजिक संस्था , व सहयोगी देहदान कर्तव्य संस्था व सत्यमन सेवा संस्थान के पदाधिकारी रघुवीर पुरी स्थित श्रीराम धर्मशाला से बस द्वारा आवासीय वृद्धाश्रम मीतयी नगला भुस आगरा रोड हाथरस में सेवा हेतु पहुंचे । वृद्धाश्रम में सर्वप्रथम बुजुर्गों को नाश्ता करा कर योग्य चिकित्सकों द्वारा सभी बुजुर्गों का परीक्षण व दवा भी दी गई।
होम्योपैथी के प्रमुख डॉ डी के वर्मा व डॉ एस के गौड़ , डॉ सुनील कुमार , डॉo आकांक्षा चौधरी (फिजियोथेरेपिस्ट), डॉ०शिवानी गौड़, प्रीति सिंह (ऑप्टोमेट्रिस्ट) आदि ने सभी बुजुर्गों के सेवा बिल्कुल परिवार के सदस्यों की तरह की सभी की जांच की और उचित दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई । साथ ही निकट समय मे स्वस्थ रहने के लिए जरूरी बातें भी बताई।
इसके बाद दोपहर में स्वयं बनाया भोजन खिलाया व सभी सदस्यों ने भी उनके साथ ही ग्रहण किया।
इस सफल अभियान पर विचार व्यक्त करते हुए वयोवृद्ध समाजसेवी राजाराम मित्र ने कहा कि मुख्यतः हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था की पहल पर सभी संस्था
सदस्यों ने मानवीय संवेदनाओं सहित सेवा के रूप में सच्ची पूजा की है।
हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने कहा कि संस्था द्वारा इससे पहले भी अनेकों सेवा कार्य मानवीय हित मे सफलता पूर्वक हो चुके हैं ।
जैसे-लॉक डाउन में ”जनता रसोई” विधवाओं को स्वरोजगारी बनाना,अनेक पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाकर ऑपरेशन करा कर रक्त व दवाओं का प्रबन्धकरना , अनेकों गरीब असहाय बच्चों को विद्द्यालय में प्रवेश दिला फीस व ट्यूशन का प्रबंधन, वृद्धाश्रम (छर्रा) में चिकित्सा व भोजन का आयोजन (एक दिन) कराया।आज यह दूसरा कदम है। साथ ही मीडिया प्रभारी विशाल वार्ष्णेय जी ने कहा कि वृद्धाश्रम में रह रहे ये बुज़ुर्ग हमारे सामाजिक अभिभावकों की तरह ही हैं अतः इनकी सेवा भी अपने माता पिता की सेवा करने जैसा है।
देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉoएस के गौड़ ने कहा कि तीनों संस्थाओं के आपसी सहयोग से सफल कदम उठाने में सुगमता हुई।इससे होम्योo दवा का भी प्रचार-प्रसार हुआ।
होम्योपैथ डॉ o डी के वर्मा ने भी लोगों को अनेकों फायदेमंद जानकारियां दी।
हैंड्स फ़ॉर हेल्प के कार्यों को देखते हुए संस्था में एक नए सदस्य राहुल शर्मा जी ने सदस्यता ग्रहण की और संस्था के साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से
रक्तवीर चौo अजय सिंह , विशाल भारती, सौरभ अग्रवाल(एडवोकेट), अरूण शर्मा, जितेंद्र वार्ष्णेय(TD), कपिल कुमार, शिवम माहेश्वरी, दीपक खन्ना,रामू भाई, राम किशोर गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, सुमन प्रकाश, विवेक अग्रवाल, बबिता अग्रवाल, नीरज रानी, हर्षिका, मिंकू गर्ग, भुवनेश शर्मा,जॉली मामा, आदि का सहयोग रहा।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान