- जिले में 35 स्थानों पर होगा कोविड वैक्सीन का भंडारण
- शुरुआत में 13500 स्वास्थ्य कर्मियों का होगा टीकाकरण
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोविड-19 की वैक्सीन के जल्द आने की संभावनाओं के बीच भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुड़ गया है । सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा, इसे देखते हुए सूचीबद्ध कर्मियों का नाम व मोबाइल नंबर कोविंन पोर्टल पर अपलोड किए जाने लगे हैं, जिले में कुल 35 केंद्रो पर कोविड-19 वैक्सीन का भंडारण किया जाएगा । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया 35 केंद्रो पर कोविड टीके का भंडारण किया जाएगा, इन प्वाइंट्स पर रंगाई पुताई साफ-सफाई और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ हो चुकी है । उन्होंने बताया कि जिला वैक्सीन स्टोर के पास में शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र कर्वी में एक हाल है, जहां पर कोविड-19 का भंडारण होगा इसकी तैयारी हो चुकी है । जिला कोल्ड चैन प्वाइंट्स शहरी उप स्वास्थ्य केंद्र कर्वी मेंं ही एक सूखे कमरे में सीरीज का भंडारण होगा ।सभी प्वाइंट्स पर डीप रेफ्रिजरेटर और आईएलआर की व्यवस्था की जाएगी । यूएनडीपी के वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर रविन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही कोविड-19 का टीका लगेगा अभी तक 11549 कर्मियों को सूचीबद्ध किया गया है । जिसमें से समस्त कर्मियों का नाम व मोबाइल नंबर फीड किया जा चुका है । उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने बताया कि टीका आने के बाद कोविंन पोर्टल से सभी लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज जाएगा कि उन्हें कब और कहां पर टीका लगवाने के लिए जाना है । इसके साथ ही टीकाकरण करने वाले को भी मैसेज के लिए जानकारी दी जाएगी की उन्हें कितने लोगों को कहां पर टीका लगाना है । टीका लगने के बाद मोबाइल पर ही टीका लगवाने का प्रमाण पत्र और दूसरे डोज के टीकाकरण की तिथि की जानकारी मिल जाएगी । उन्होंने बताया कि 75 सरकारी अस्पतालों के तथा 424 निजी अस्पतालोंं के लाभार्थियों का आंकड़ा प्राप्त हो गया है ।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान