उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्वतंत्र जनताराज पार्टी का स्थापना दिवस बुधवार को उत्साह के साथ मनाया गया । इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश माहौर मुख्य रूप से मौजूद रहे । पार्टी के 4 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश अध्यक्ष ने यूपी की सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के पदाधिकारियों ने डॉक्टर अंबेडकर, संत कबीर व वीरांगना झलकारीबाई के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करके किया । पार्टी के कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष जगदीश माहौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत शरण माहौर, श्रोती लाल माहौर, उद्योगपति महेंद्र माहौर आदि का माल्यार्पण करके स्वागत किया । इस मौके पर सैकड़ो लोगों को स्वतंत्र जनताराज पार्टी की सदस्यता दिलाई गई । ऐसे सभी लोगों का स्वागत व सम्मान किया गया ।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संत शरण माहौर ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों ने आम जनता को ठगा है । उन्होंने भाजपा के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में आते ही भाजपा ने जनविरोधी कानून बनाए और अडानी अम्बानी को लाभ पहुँचाया । जबकि गरीब जनता सिर्फ शोषण और उत्पीड़न का शिकार हुई । उन्होंने कहा कि 2022 में उनकी पार्टी यूपी की सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी । पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश माहौर ने कहा कि जनता को भाजपा सिर्फ झूठके अंधेरे में रखना चाहती है, देश के किसान सड़को पर आंदोलन करने को मजबूर है । जबकि सरकार किसानों की आवाज को दबा रही है । देश का अन्नदाता परेशान है, और सरकार धनवानों के हित में काले कानून ला रही है । उन्होंने कहा कि वो वक्त बीत गया जब शासक का जन्म रानी के गर्भ से होता था, अब राजा बैलेट बॉक्स से पैदा होता है । जनता वोट की ताकत को पहचान चुकी है । उन्होंने कहा कि देश के हालातों को देखकर आप समझ सकते हैं कि देश में बेरोजगारी, निजी करण, शिक्षा , चिकित्सा का व्यवसायीकरण मजदूरों कर्मचारियों अधिकारियों किसानों का शोषण, मौलिक अधिकारों का हनन बड़े पैमाने पर हो रहा है । संक्षेप के साथ कहा जाए तो नॉन जनरल वालों के सत्यानाश बड़े पैमाने पर हो रहे हैं । मतलब नॉन जनरल वालों को आजाद देश में फिर से गुलाम बनाने के नियम कानून बनाए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमारी सत्यानाशी का मूल कारण नॉन जनरल के नेतृत्व की सरकारों का बनना है । हमारे 90% नॉन जनरल के नेतृत्व में सरकार ना बनने का मूल कारण यह है कि हमारे नॉन जनरल के नेता अलग-अलग चुनाव लड़ते हैं जबकि जनरल के नेता यूपीए व एनडीए गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रहे हैं , इसलिए यह बात स्पष्ट हो गई है कि अब अपने नॉन जनरल के नेतृत्व वाले दलों के अध्यक्षों को भी गठबंधन बनाकर संगठित होकर चुनाव लड़ने जरूरी हो गए हैं । तभी नॉन जनरल के नेतृत्व में सरकारें बनेंगी, तभी अपने ओबीसी , एससी, एसटी , मुस्लिम, सिख , इसाई , बौद्धों को हो रहे प्रत्याशियों से बचाया जा सकता है । तभी देश के सर्वजन कल्याणकारी संविधान को सुरक्षित और संरक्षित किया जा सकेगा । उन्होंने कहा कि नॉन जनरल के नेतृत्व की सरकारें बनाने के लिए देश के मिशनरी राजनेताओं व सामाजिक नेताओं ने मिलकर आईडीए गठबंधन का गठन 21 जुलाई को कर लिया है । अतः सभी से आईडीए गठबंधन की अपील है कि सभी मिलकर आईडीए गठबंधन का समर्थन तन मन धन से करें । इस मौके पर यहाँ जिला अध्यक्ष रामगोपाल माहौर, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र माहोर,जिला सचिव दीपक कोरी साहब, प्रमोद कुमार , कैलाश चंद्र , सूर्या माहौर, मनोज माहोर, नत्थू सिंह माहौर , राजू फोटो वाले आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा