उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में करणी सेना के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष ठा 0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना बन्नादेवी में क्षेत्राधिकारी द्वितीय राघवेन्द्र सिंह जी एवं प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र शर्मा से मिलकर मैनपुरी निवासी अमित कुमार के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया । अमित कुमार ने गत दिवस फेसबुक पर भगवान श्री राम जी और भगवान श्री कृष्ण जी के लिए अभद्र टिप्पणी की थी जिससे समस्त हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई थी। जिलाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान ने कहा करणी सेना किसी भी कीमत पर हिन्दू देवताओं का और सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नही करेगी।ऐसे लोगो पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए साथ ही जिलाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान माँग की है कि आरोपी अमित कुमार को तुरन्त गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। अगर कार्यवाही नही हुई तो करणी सेनाआंदोलन करने को बाध्य होगी। इस अवसर पर हेमेन्द्र चौहान,कृष्ण कुमार सिंह,हिमांशु पंडित,आशीष चौहान,कुलदीप राघव,ब्रजराज सिंह,सुन्ना ठाकुर आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन