उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर वासियों को आवारा जानवरों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम की ओर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत एनिमल बर्थ कंट्रोल बनाएं जाने और उनकी नसबंदी एवं टीकाकरण की योजना तैयार की गई थी लेकिन एडवांस एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर मात्र कागज़ों तक या कहें केवल घोषणा तक ही सिमट कर रह गया है नगर निगम के अधिकारी इस समस्या के प्रति बिल्कुल गंभीर नहीं दिख रहे हैं। अगर ऐसे ही रहा तो क्या अलीगढ़ स्मार्ट सिटी बन पाएगा ? अलीगढ़ में आवारा कुत्तों की लगातार बढ़ रही जनसंख्या के कारण कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं जिस कारण सरकारी अस्पतालों में इंजेक्शन लगवाने के लिए सुबह से ही लोगों को लाइन में खड़े हुए देखा जा सकता हैं । कभी-कभी वैक्सीन भी नहीं मिलती। जिस कारण लोगों को काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है । नगर निगम को पालतू कुत्तों को घुमाने के लिए डॉग पार्क बनाने की योजना तैयार करनी चाहिये । नगर निगम को आवारा कुत्तों का नसंबदी करने का लक्ष्य रखाना चाहिए । अब देखना होगा कि अलीगढ़ नगर निगम स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत इस संबंध में आगे क्या कार्रवाई करेगा।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन