उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सराय लवरिया के निकट जहां पर पिछले कई दिनों से नाले के निर्माण का कार्य चल रहा है,वहां पर आज भारी मात्रा में सिल्ट निकाल कर सड़क पर पटक दी गई। जहां यह मार्ग बाजार जाने के लिए इकलौता प्रमुख मार्ग है जिसके कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय हरित अधिकरण की माने तो नालों से सिल्ट निकाल कर सड़क पर नहीं रखनी चाहिए,वही सराय लवरिया में आज नगर निगम की बड़ी लापरवाही देखने को मिला।जहां एक ओर त्योहार सिर पर है जिसके कारण लोग बाजारों से खरीदारी करने भी निकल रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस प्रकार से सिल्ट निकाल कर रख दी गई है जिससे वहां से निकलने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसके परिणामस्वरूप वहां पर जलभराव तथा नालों का पानी भी सड़क पर आ गया है जिससे क्षेत्रीय निवासी तथा राहगीर एवं वहां के दुकानदार भी काफी परेशान हैं।
“” त्योहार सर पर है और बाजार में खरीदारी करने के लिए आना भी पड़ रहा है कोरोना प्रोटोकॉल को दृष्टिकोण मैं रख कर आ रहे हैं तथा सिल्ट के कारण यहां से निकलना दुर्भर हो रहा है,दुर्गंध भी आरही है। नगर निगम को त्योहारों को देखकर कार्य करना चाहिए। – (राम सारस्वत,राहगीर)
नगर निगम नें सिल्ट निकालकर यहां पटक दी है जिससे गंदी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है वहीं यहां से निकलने में लोगों को खासी मुशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम को संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। – (विशाल देशभक्त क्षेत्रीय निवासी)
यहां से निकलने में समस्या हो रही है।बाजार जाने के लिए एक यही मार्ग है तथा इसी मार्ग को वाधित कर दिया गया है। यहां से आम आदमी को निकलने में दुर्लभता हो रही है।नालों के पानी के सड़क पर आने से मुश्किल और बढ़ रही है। – (अरुण गौतम,राहगीर)
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन