उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में दिन बुद्धवार को हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था को एक विधवा महिला जिसको पिछले 8 माह से संस्था इस परिवार का ध्यान रख रही हैं । इस परिवार की मुखिया एक विधवा महिला है । और उस महिला के दो बच्चे हैं। संस्था पूरे लॉक डाउन में इस बेसहारा विधवा महिला को महीने का राशन पानी व दवाई, हैंड्स फ़ॉर हेल्प संस्था ने अपने सभी संस्था के मेंबरों के सहयोग से महिला की मदत लगातार की जा रही है। महिला के घर में काफी आथिर्क समस्या है ।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान