उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रघुवीर पुरी अखिलेश्वर महादेव बगीची में लायंस क्लब अलीगढ़ के पदाधिकारियों ने संस्कार भारती के बाल कलाकारों को सम्मानित किया। अक्टूबर माह में कोरोना संकट पर समाज को जागरूक करने के लिए स्थान स्थान पर प्रस्तुत हुए नुक्कड़ नाटक “हम बदलेंगे तो देश बदलेगा” की दमदार प्रस्तुति पर लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बाल कलाकारों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर लायंस क्लब अलीगढ़ कैबिनेट ट्रेजरर तथा संस्कार भारती ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष संजय गोयल जी ने सभी बाल कलाकारों की बहुत प्रशंसा की और कहा कि संस्कार भारती ऐसे बाल कलाकारों को नाटक ,नृत्य, गायन, चित्रकला, रंगोली ,संगीत का परीक्षण देखकर समाज में उनकी प्रतिभाओं को निखारकर मंच प्रदान करती है । इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का उत्साह वर्धन के साथ-साथ इनकी प्रतिभा का भी विकास होता है। हमारे ब्रज प्रांत नाट्य संयोजक आलोक शर्मा जी के निर्देशन में समय समय पर बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य नाट्यकार्यशाला के रूप में करते रहते हैं। बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक बेहद सराहनीय रहा । सम्मानित कलाकारों में कान्हा शर्मा ,यश शर्मा, चारू शर्मा, जय वार्ष्णेय, साईंगौड,धैर्य व्यास , हर्ष वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, मुकुल माथुर, रितिक शर्मा आदि रहे । बाल कलाकार सम्मान पाकर बहुत प्रसन्न और खुश हुए । इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार अग्रवाल ,महामंत्री अवन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष विकास जैन, कैबिनेट ट्रेजरार संजय गोयल सीए , प्रांतीय नाट्यसंयोजक आलोक शर्मा , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, संस्कार भारती संकल्प समिति के पूर्व अध्यक्ष शारदा प्रसाद शर्मा ,पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र व्यास पूर्व महामंत्री राजकुमार गुप्ता एवं गिरीश गुप्ता, इंजीनियर चन्द्र मोहन शर्मा ,जीतू शर्मा आदि इस बाल कलाकार सम्मान समारोह में उपस्थित थे।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन