उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश कुमार ने क्षेत्रीय सहकारी समिति दक्षिणी हरदुआगंज धान खरीद केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि आज धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया है। केंद्र पर 2 किसानों के नमूने आए हैं उन्हें तत्काल बुलाकर खरीद कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। क्रय केंद्रों पर कांटा, नमी मापक एवं अन्य सुविधाएं मौजूद मिली और कहा कि शोषल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराया जाए। इस मौके पर केंद्र प्रभारी अशोक कुमार मौजूद रहे।
अलीगढ़ से चीफ एडिटर
अजय प्रताप चौहान