वर्तमान समय में महिलाओं को सभी सरकारी योजनाएं के बारे में जागरूकता पैदा करना आगे : मिशन शक्ति का उद्देश है
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शहरी स्वास्थ्य केंद्र पला साहिबाबाद में सोमवार को मिशन शक्ति अभियान पर (अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी) श्रीमती श्रुति ने फीता काटकर उद्घाटन किया । जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस0पी0 सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह, अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर अकबर खान एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशु सक्सेना मौजूद रहे । अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती श्रुति जी ने बताया ने महिला सशक्तिकरण और नारी सम्मान के बारे में बताया। इस मौके पर वेब्स कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई, जिसमें किशोर किशोरियों को स्कूल आंगनवाड़ी सेंटरों पर साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट के बारे में भी जानकारी दी गई। महिलाएं एनीमिक ना हो, महिलाओं में एनीमिया मुक्त कैसेे किया जाए इस पर विस्तार पूर्वक बताया गया । ट्रिपल एस पर बात की गई प्रथम एस स्वावलंबन, द्वितीय एस सुरक्षा, तृतीय एस सम्मान विस्तार से बताया गया । श्रीमती श्रुति जी ने यू.पी.एच.सी पला साहिबाबाद के स्टोर, लेबर रूम, कोल्ड चैन कक्ष एवं दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण किया,जिसमें मेडिसिन स्टोर में दवाएं अव्यवस्थित तरीके से रखी हुई थी उन्होंने निर्देश दिए कि सभी दवाएं व्यवस्थित ढंग से रखी जाए । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी ने हैंड वॉशिंग स्टेप्स के बारे में बताया कि समय-समय पर हाथ धोते रहें । वर्तमान में महिलाओं के लिए चल रही स्वास्थ्य योजनाएं एवं कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिसमें पहले बच्चे पर 5000 रुपए देने का प्रावधान है इसे विस्तार पूर्वक बताया गया । हर माह को मनाये जाने वाले सुरक्षित मातृत्व योजना के बारे में भी विस्तार से बताया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ एस पी सिंह द्वारा संचारी एवं गैर संचारी रोगों पर चर्चा की गई, उन्होंने बताया कि मच्छरों व डेंगू का सीजन चल रहा है, इसमें कहीं पानी ना भरने दें कूलर एवं फ्रिज की सफाई करते रहें ।
हर रविवार मच्छरों पर वार । डॉक्टर एस0पी0 सिंह ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना जिसमें हर गर्भवती माता को संस्थागत प्रसव कराने पर ₹1000 की राशि दी जाती है, फिट इंडिया अभियान के बारे में बताया गया की सभी आशा एवं एनम जो 30 साल से ऊपर हैं अपनी हाइपरटेंशन, कैंसर, एवं डायबिटीज की जांच कराएं ।अर्बन कोऑर्डिनेटर अकबर खान ने बताया हेल्थ प्रमोशन डे में सभी आशाएं एवं ए0एन0एम हेल्थ प्रमोशन डे का आयोजन करें जिससे स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की लोगों में जागरूकता हो सके और अपने क्षेत्र में हर सप्ताह हेल्थ प्रमोशन डे के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाएं टीकाकरण के महत्व पर चर्चा की गई सभी गर्भवती माताएं एवं बच्चों का समय से संपूर्ण टीकाकरण हो जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े ।उन्होंने बताया कि मौसमी फल एवं मौसमी सब्जियों का खाने में प्रयोग ज्यादा करें खानपान में दाल, सोयाबीन, साग एवं हरी सब्जियां का इस्तेमाल करें ।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशु सक्सेना ने कार्यक्रम का संचालन किया । किशोरी अवस्था में शारीरिक व मानसिक चर्चा की गई । स्कूल जाने वाली छात्राएं एवं स्कूल से आने में देरी होने पर अपने माता-पिता को सूचित करें कि किस कारण घर देरी से पहुंचेंगे, एवं अन्य समस्या के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर कॉल कर सकते हैं । हमें ऐसा समाज बनाना है जिसमें महिलाएं सशक्त व आत्मविश्वास से भरी हो और भयमुक्त होकर कहीं भी आती-जाती रहे हैं जिससे उन्हें निडर की भूमिका हो सके । इस अवसर के दौरान बैठक में उपरोक्त मे वर्षा गौङ (जागरूक महिला ग्राम उद्योग संस्थान), कृष्णा गुप्ता (गौशाला भाजपा) वरिष्ठ समाज सेवीका, मधुलिका राघव (भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष) सभी एनम आशा एवं की किशोरियो ने बैठक में प्रतिभाग किया ।
अलीगढ़ से नगर संवाददाता
शेखर सिंह जादौन