उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भक्त की भक्ति से खुश होकर माता रानी के नवरात्री पावन पर्व पर विश्व हिन्दू परिषद मातृ शक्ति की महानगर सयोजिका नीलम वार्ष्णेय को माता स्वरूप माँ दौलता वाली माता के मंदिर में चढ़ाये गये नारियल में बाबा भोले नाथ की अमरनाथ पिंडी के रूप में दर्शन हुये , जो अपने में एक चमत्कार है। नीलम वार्ष्णेय ने बताया की प्रसाद के रूप में जो नारियल माँ के चरणों में चढ़ाया था। तो मन्दिर के पुजारी जी ने नारियल की भेंट चढ़ा कर माँ का प्रसाद दिया था। तो उसी प्रसाद रूपी नारियल को जब नीलम घर लेकर आई तो देखा की उस प्रसाद रूपी नारियल में बाबा भोले नाथ की बर्फानी पिंडी के दर्शन हुये।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव वर्मा