1 सितम्बर से 25 दिसम्बर तक सम्पूर्ण महानगर मे होंगे कार्यक्रम
बजरंगदल द्वारा 1100 हनुमान चालीसा पुस्तक का होगा वितरण
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल महानगर अलीगढ़ द्वारा सहस्त्र श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से महानगर स्तर की कार्यकारिणी उपस्थित रही। सहस्त्र हनुमान चालीसा पाठ के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए विहिप के महानगर कार्याध्यक्ष शेखर शर्मा ने बताया कि सहस्त्र हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन ब्रज प्रांत के आदेश के अनुसार संपूर्ण प्रान्त में किया जा रहा है जिसमें समस्त हिन्दू समाज से आव्हान किया है कि दिन मे 10 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे।महानगर मे सभी प्रखण्ड स्तर पर हनुमान चालीसा पाठ आयोजित होंगे। सभी कार्यक्रम कोरोना संबंधी नियमों को पालन करते हुए सूक्ष्म रूप में ही किए जाएंगे। 100 दिन पूर्ण होने पर विशेष प्रकार का आयोजन कर कार्यक्रम का भव्य समापन रहेगा।जिसकी योजना जल्द ही तय की जाएगी। साथ ही बजरंगदल द्वारा 1100 हनुमान चालीसा पुस्तक भी भेंट की जाएगी। महानगर सत्संग प्रमुख अमित भारद्वाज ने कहा संगठन का मुख्य उद्देश्य सत्संग कर समाज को हिन्दू शक्ति के रूप में एकत्र कर जाग्रत करना है। इसी श्रंखला में सहस्त्र हनुमान चालीसा पाठ सभी प्रखंडों में विभिन्न नगरों में रहेंगे। जिसमें विशेष रूप से युवाओं को हनुमान चालीसा पाठ के लिए जागरूक कर संगठन को मजबूती दी जाएगी। हनुमान चालीसा पाठ कर युवाओं को धर्म के प्रति विधर्मियो से लड़ने के लिए साहस व शक्ति प्रदान होगी।मुख्य रूप से मयंक कुमार,गौरव शर्मा,रितेश वर्मा,मोनू पंडित,ललतेश,विशाल शर्मा,सतीश मूर्ति,गोलू,केशव, जतिन रामभक्त, अजय गुप्ता,सुभ्रान्त,विशाल देशभक्त,गोपाल सर,गौरव माहेश्वरी,गुलशन उमेश आदि उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता