अलीगढ़ – महानगर में सुबह 6:00 बजे संस्कार भारती और पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट के बाल कलाकारों ने राधा वन यानी कि नक्वी पार्क में राधे-राधे भ्रमण मंडल के तत्वाधान में एक नुक्कड़ नाटक जान है तो जहान है का प्रदर्शन किया इस अवसर पर ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष श्री संजय गोयल सीए प्रांतीय संरक्षक श्री सत्यवीर शर्मा जी श्री प्रमोद अग्रवाल जी श्री प्रदीप गुप्ता बाल जीवन जी आदि काफी लोग नाटक के समय वहां पर उपस्थित थे पुलिस आपदा प्रबंधन के नोडल ऑफिसर श्री नरेंद्र व्यास जी एवं गिरीश चंद गुप्ता जी, राजकुमार गुप्ता जी वहां पर उपस्थित रहे नाटक की समाप्ति से पहले कोरोना वैश्विक महामारी से मरने वालों की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया नाटक के बाद ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष संजय गोयल जी ने सभी बाल कलाकारों को सम्मानित किया इसी दिन सुबह 11:00 बजे कोरोना महामारी के चलते जन जागरण के लिए पुलिस आपदा प्रबंधन एसपीओ एवं संस्कार भारती के बाल कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक जान है तो जहान का प्रदर्शन सरस्वती बालिका विद्या मंदिर घुड़िया बाग हाथरस वाला पेज पर संस्कार भारती कला साधिका ज्योति समिति के तत्वधान में किया गया सभी बाल कलाकारों ने नाटक के माध्यम से कोरोना महामारी से अपने आप को कैसे बचाएं इस पर बहुत सुंदर संदेश दिया जिसे सभी लोगों ने बहुत सराहा इस अवसर पर ब्रज प्रांत की सह मातृशक्ति प्रमुख मधुबाला गुप्ता प्रांतीय प्रचार एवं कला कुंज प्रभारी तथा विभाग संयोजक अनिल राज गुप्ता जी प्रांतीय नाट्य संयोजक आलोक शर्मा एवं संस्कार भारतीय ज्योति समिति की अध्यक्षा श्रीमती गिनिशा वार्ष्णेय महामंत्री श्रीमती रुचि गोटेवाल कोषाध्यक्ष श्रीमती खुशबू वार्ष्णेय तथा पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट के नोडल ऑफिसर गिरीश चंद्र गुप्ता जी नरेंद्र व्यास जी आदि ने सभी बाल कलाकारों को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया सम्मान पाकर सभी बाल कलाकार बहुत खुश हुए ।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता