उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नगला मसानी अम्बेडकर नगर,नगला महताब खैर रोड ,कोठी लंकराम जी. टी रोड के अलग अलग मोहल्ले व क्षेत्रों में अशोका गुरू आर्ट्स एसोसिएशन संस्था की प्रबंधक व समाज सेवी प्रेमलता सिंह ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए इन क्षेत्रों में सभी महिलाओं, पुरुषों,बच्चों व बुजुर्गों को अपनी संस्था के द्वारा मास्क वितरित किए इसके अतिरिक्त समाज सेवी प्रेमलता सिंह ने सभी को अपना व अपने छोटे बच्चों की साफ़ सफ़ाई का ख्याल रखने एवं बिशेष रूप से अपने बुजुर्गों का अधिक से अधिक ध्यान रखने की सलाह दी ।
अलीगढ़ से जिला
संवाददाता गौरव शर्मा