उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्काईफेम किंगडम, एक नई फैशन इवेंट कंपनी जो कि महिलाओं की प्रतिभाओं को उभारने के लिए एक मंच तैयार कर रही है। और इसमें होने जा रहा है उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए सितंबर में एक ऑनलाइन कॉन्टेस्ट, मिस एंड मिसेज ग्लैम फेस ऑफ द इयर 2020, पावर्ड बाई ए.जी ज्वैलर्स अंड मोर जिनके ऑर्गनाइजर में मलिका ए ताज 2019 की विजेता और कंपनी की ऑनर श्रीमती रेणु चौधरी और उनके साथ टीम का हिस्सा हैं अलीगढ़ से मिस इंडिया गोल्डन पर्सनैलिटी की विजेता एंकर गरिमा, मिसेज इंडिया गोल्डन पर्सनैलिटी की विजेता मथुरा से सपना, और कंपनी की टीम मेंबर कासगंज से दिव्या
इस कॉन्टेस्ट के समर्थक हैं अलीगढ़ से मेकअप आर्टिस्ट श्रीमती ज्योति शर्मा, फ्रीलांसर प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट दीप्ति नितिन नानवानी और अहमदाबाद से मॉडल ग्रूमर प्रीति गुप्ता इस कॉन्टेस्ट के स्पॉन्सर अलीगढ़ से मेकअप आर्टिस्ट श्रीमती ज्योति शर्मा, ला शेफ, भाजीपूडी, समग्र ज्वैलर, माहेश्वरी कलेक्शन, आगरा से फिल्म फी प्रोडक्शन, और जयपुर से फिटनेस कैप हैं ।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता