उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना महामारी के चलते सभी धार्मिक कार्यों पर भीड़ के एकत्रित होने की वजह से रोक लगी हुई है, हर तरफ मंदिर बंद हैं सभी भक्त घर पर रहकर ही भगवान की आराधना कर रहे हैं, इसी क्रम में वैदिक ज्योतिष संस्थान के तत्वावधान में सिद्धपीठ खेरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थित चिंताहरण भगवान गणेश की प्रतिमा का पूजन अर्चन महामंडलेश्वर स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के सानिध्य में किया गया।शनिवार को महामंडलेश्वर स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज की अध्यक्षता में आचार्य गौरव शास्त्री, रवि शास्त्री, कथाव्यास शिवम शास्त्री, वैभव शास्त्री, ऋषि शास्त्री, कपिल शास्त्री आदि आचार्यों ने मुख्य यजमान मंदिर समिति के अध्यक्ष ठाकुर सत्यपाल सिंह द्वारा भगवान गणेश पूजन कर दूर्वा,मोदक आदि से अर्चन किया । इस अवसर पर स्वामी पूर्णानंदपुरी जी महाराज ने बताया कि हर मांगलिक काम और देवी-देवताओं की पूजा से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इसलिए, श्रीगणेश को प्रथम पूज्य भी कहा जाता है। ग्रंथों में भगवान गणेश के प्रथम पूज्य होने के कारण अलग-अलग हैं, लेकिन सभी ग्रंथों ने उन्हें सबसे पहले पूजे जाने वाला देवता ही कहा है, भगवान गणेश रिद्धि एवं सिद्धि के दाता हैं। उन्होंने बताया कि गणेश जी अपने शरीर को लेकर परेशान रहते थे, बनावट के चलते जब गणेशजी के विवाह में देरी होने लगी और कोई भी उनके साथ विवाह करने को तैयार नहीं था वे क्रोध में आ गए आ गए और देवताओं की शादी में बाधा डालने लगे, गणेशजी के इस कार्य से देवता परेशान हो गए, तब सभी देवता ब्रह्माजी के पास पहुंचे,तब ब्रह्माजी ने अपनी दो मानस पुत्रियां रिद्धि और सिद्धि को गणेश जी के पास भेजा रिद्धि और सिद्धि गणेशजी को शिक्षित करने लगीं जब भी गणेश जी के पास शादी की खबर आती रिद्धि और सिद्धि उनका ध्यान भटका देतीं, इस प्रकार से देवताओं के विवाह बिना विघ्न के संपंन होने लगे, इससे गणेशजी को और क्रोध आता एक दिन ब्रह्मा जी ने गणेश जी के सामने रिद्धि-सिद्धि से विवाह का प्रस्ताव रखा जिसे भगवान गणेश ने स्वीकार कर लिया इस प्रकार से भगवान गणेश के साथ रिद्धि और सिद्धि का विवाह संपन्न हुआ। पूजन के उपरांत सभी ने गणेश जी की महाआरती कर प्रसाद ग्रहण किया| इस अवसर पर ठाकुर गेहराज सिंह,सुमित वर्मा,अवधेश शर्मा, रजनीश वार्ष्णेय,अमित वर्मा, पवन तिवारी, निपुण उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता