उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी द्वारा प्रसाशन की गाइडलाइन का ध्यान रखते हुऐ सिद्धार्थ नगर स्थित मुख्य कार्यालय पर संस्थापक जितेंद्र कुमार सिंह ने झंडा फहराया तथा देश को आज़ाद करने में अहम भूमिका निभाने वाले देश पर कुर्वान वीर शहीद महापुरषों को नमन किया।इस शुभ अवसर संस्थापक जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा हमें ख़ुशी है की दिव्यांग जन अब अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जाग्रित हो रहा है तथा दिव्यांग सकारात्मक सोच में परिवर्तित हो रहा है बस आवश्यकता है सहयोग की ,सरकार को चाहिए की दिव्यांग जनों की ओर ध्यान देते हुए दिव्यांगों को रोज़गार मुहैया कराये, जिससे वह स्वयं आत्म निर्भर बन कर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें !! स्वतंत्रता दिवस की खुशी के मौके पर संस्था के पदाधिकारियों ने मिष्ठान वितरण किया !! इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती सुरजा देवी,सुनीता देवी ,प्रेमवती देवी,सतीश कुमार ,सुभम कुमार ,तनुप्रिया, रियासिंह ,एवं धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे ।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता