उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में महानगर आज भारतीय जनता पार्टी के इंग्लैंड के प्रमुख एवं लंदन के प्रेसिडेंट राजस्थान शिखिर के रहने वाले शिखावत ने अलीगढ़ अचल ताल स्थित श्री गिलहराज जी मंदिर पर पूजा पाठ किया जहां पर मन्दिर के महंत योगी कौशल नाथ महाराज ने मंदिर में प्रारंभ में उनका भव्य स्वागत कर पूजा-अर्चना कराई एवं बाबा की यादगार स्वरूप में एक तस्वीर हनुमान चालीसा बाबा का सिंदूर भेंट किया। मीडिया को जानकारी देते हुए शिखावत ने बताया कि में
अलीगढ़ में गिलहराज मन्दिर में निधि सारस्वत, नेहा सारस्वत, के आमन्त्रित करने पर आया हूं में यहां अलीगढ़ पहली वार आया आकर बहुत अच्छा। और कहा अलीगढ़ आना मेरा कोई मकसद नहीं में व्यक्तिगत बुलाने पर अलीगढ़ आया हूं। वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए मंदिर के महंत योगी कौशल ने बताया कि आज मंदिर में बाबा के दरबार में पहली बार इंग्लैंड के प्रमुख भारतीय जनता पार्टी के लंदन के आना शेखावत जी आयें बाबा के दरबार में माठा टेका। साथ में भागवताचार्य नेहा सारस्वत निधि सारस्वत मौजूद रही।
अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता