उत्तर प्रदेश (लखनऊ) राज्यसभा सांसद अमर सिंह का 64 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे बीते 6 महीने से बीमार थे और सिंगापुर में इलाज चल रहा था। एक समय देश के सबसे ताकतवर राजनेताओं में शामिल रहे अमर सिंह की किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। हालांकि इसके बाद से वे कभी पूरी तरह ठीक नहीं हो सके। वे समाजवादी पार्टी के धुरंधर नेता और रणनीतिकार रहे। बीते दिनों, उनके निधन की अफवाह उड़ी थी, लेकिन अमर सिंह ने वीडियो जारी कर कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है।