उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत व रक्षाबंधन एवं बकरीद पर्व पर आम जनमानस को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 27 जुलाई 2020 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में विशेष अभियान चलाया गया ।अभिहित अधिकारी अलीगढ़ सर्वेश कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी भगवत सिंह द्वारा हल्दी में मिलावट की आशंका में स्थान चंडौस तहसील गभाना क्षेत्र से संजय अग्रवाल पुत्र कालीचरण की दुकान से हल्दी पाउडर का नमूना संग्रहित करते हुए जांच हेतु राज्य प्रयोगशाला भेजा है व इसके अतिरिक्त लगभग 17 किलोग्राम दूषित हल्दी अग्रिम आदेश तक के लिए सीज कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ एक अन्य घटनाक्रम में नजीफ फास्ट फूड कॉर्नर पर शीतल पेय में मिलावट की आशंका पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर सरोज द्वारा mix fruit delight का नमूना खाद्य कारोबार करता जरीफ खान शेरवानी पुत्र श्री मोहम्मद अमीर अहमद निवासी मस्जिद बरगद हाउस थाना सिविल लाइन से संग्रहित करते हुए प्रयोगशाला भेजा है। उक्त के अतिरिक्त जनपद में तैनात अन्य खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत खाद्य कारोबारकर्ताओं व उपभोक्ताओं को पूर्व में दिए गए गाइडलाइन के व्यापक प्रचार प्रसार किया गया एवं उन्हें निर्देशित किया गया कि वह हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखते हुए सैनिटाइजर का अनवरत रूप से उपयोग करते रहें अभिहित अधिकारी अलीगढ़ ने बताया कि रक्षाबंधन एवं बकरीद के दृष्टिगत उक्त अभियान संपूर्ण जनपद में अनवरत चलता रहेगा।