उत्तर प्रदेश अलीगढ़ महानगर के जनपद में आये नवनियुक्त आई ० जी० रेंज अलीगढ़ दीपक रतन का गोरा पहलवान फाउंडेशन के अध्यक्ष ठा० शोभांश सिंह ने स्वागत किया। साथ ही साथ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में चल रहे हिज़ाब प्रकरण में हिन्दू छात्रा को जबरदस्ती हिजाब पहनाने की धामकी को लेकर एक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य के नाम आई० जी० रेंज अलीगढ़ दीपक रतन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। ठा० शोभांश सिंह ने मीडिया को जानकारी देते कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हिजाब प्रकरण को 14 दिन होने के बाद भी अपराधी दानिश अभी भी फरार है। इसमें गोरा पहलवान फाउंडेशन की तरफ से आई० जी० से मांग करते हुए जल्द से जल्द कडी कार्यवाही कर जेल भेजने की बात की। शोमांश ने कहा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कुछ ना कुछ हिन्दू विरोधी प्रकरण जैसे मामले सामने आते रहते हैं ऐसे प्रकरणों पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाये जिससे कि माहौल खराब ना हो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक शिक्षा का मंदिर है उसमें इस तरह के मामले होना यह गलत है।