सप्ताहिक बन्दी की गई निरस्त, सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे बाजार, शनिवार व रविवार को रहेगा पूर्णतः लॉक डाउन, आवश्यक सेवाओं पर नहीं होगा प्रतिबंध – डीएम।
घर-घर सर्वे के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 372 लोगो की हुई कोविड जांच में मात्र 8 लोग मिले पॉजिटिव, इसलिए अलीगढ़ में नहीं है कोरोना का सामुदायिक प्रसार।
सचिव राजस्व एवं राहत आयुक्त के निर्देशों के क्रम में जनपद में कोरोना महामारी की स्थिति को लेकर कोरोना कन्ट्रोल रूम के बेहतर संचालन तथा त्वरित रेस्पोन्स करने के लिये दिनांक 13.07.2020 को समय अपरान्ह 01ः00 बजे अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (नगर/प्रशासन/वि0रा0) पुलिस अधीक्षक अपराध, सहायक नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रभारी अधिकारी कोरोना कन्ट्रोल रूम, अलीगढ शहर के थानावार समस्त मजिस्ट्रेट, जीएम डीआईसी उपस्थिति रहे। बैठक में चर्चा के उपरांत उक्त निर्देशो के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा निम्न निर्देश दिये गयेः-
1.मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में 22 व्यक्ति कोविड-19 से पाॅजिटिव आये हैं। निर्देश दिये कि पाये गये कोविड-19 पाॅजिटिव मरीजों के सम्पर्कियों की गहनता से जाॅच कर होम क्वारंटीन कराते हुये लक्षणों के आधार पर निमयमानुसार सैम्पलिंग कराना सुनिष्चित करें।
2.घर-घर सर्वे के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 1447 संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल किये गये थे जिसमें 372 व्यक्तियों की कोविड-19 की जाॅच आ चुकी है, जिसमें 8 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गये है। 8 लोगों में 5 छर्रा व 3 लोग अलीगढ़ शहर से हैं। अब तक कुल 2052 व्यक्तियों की रिपोर्ट पेन्ड़िग है। निर्देश दिये कि जेएन मेडीकल काॅलिज से समन्वय स्थापित कर अवशेष कोविड-19 जाॅच रिपोर्टो को प्राप्त कर लिया जाये।
3.अधोहस्ताक्षरी के द्वारा निर्देश दिये गये कि अब साप्ताहिक बन्दी को समाप्त किया जाता है तथा शासन के निर्देशो के अनुसार बाजार सप्ताह में केवल शनिवार एवं रविवार को ही पूर्णतः बन्द रहेगा, जिसमें आवश्यक सेवाओं पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
4. मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये जाते हैं कि एल-2 अस्पताल पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालिय के डाक्टर्स एवं पैरामेडीकल स्टाफ की परफोरमेन्स शीट तैयार कर अधोहस्ताक्षरी एवं कोरोना कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाये तथा एल-1 अस्पताल, जीवन ज्योति हेतु उप जिलाधिकारी कोल, एल1 अस्पताल अतरौली हेतु उप जिलाधिकारी अतरौली तथा एल-2 अस्पताल पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालिय हेतु अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को मजिस्ट्रेट नामित किया जाता है एवं निर्देश दिये जाते हैं कि उक्त तीनों अस्पतालों में कोई भी समस्या न हो पाये। जो भी व्यवस्था की जानी है उसे सम्बन्धित सीएमएस एवं मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता कर पूर्ण करायें। इसके अतिरिक्त अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय एल-2 अस्पताल पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालिय में 100 बेड का अतिरिक्त वार्ड समस्त व्यवस्थाओं सहित शीघ्र अतिशीघ्र ही स्थापित करायें।