( मामू भांजा मार्केट खोलने को लेकर व्यापारी हैं चिंतित )
अलीगढ़ – आज मामू भांजा मार्केट के व्यापारियों में मंगलवार को बाजार खोलने को लेकर व्यापारी चिंतित हैं पूरे उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक दो दिन बंदी की घोषणा की गई है शनिवार और रविवार ऐसे में अलीगढ़ महानगर का बाजार मंगलवार को साप्ताहिक बंदी रहती है जोकि कुछ लोगों के अंदर मंगलवार को खोलने के लिए असमंजस की स्थिति है कि अगर हफ्ते में 2 दिन की छुट्टी है तो मंगलवार को बाजार खुलना चाहिए और तो और मामू भांजा तो सील कर दिया गया है जो कि वहां के व्यापारी परेशान हैं व्यापारियों ने डीएम से मामले में हस्तक्षेप कर स्पष्ट गाइडलाइन जारी करने की मांग की है भाजपा युवा नेता मोनू अग्रवाल ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मामू भांजा वीडियो मार्केट अलीगढ़ का प्रसिद्ध मार्केट और व्यापारियों को मार्केट खोलने की इजाजत दी जाए जिससे कि यहां के व्यापारी अपना रोजगार चला सकें। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है मामू भांजा में कोरोना मरीज निकलने के बाद पूरा मामू भांजा मार्केट सील कर दिया गया है जबकि जिस गली में कोरोनावायरस निकला है उसके भीतर ढाई सौ मीटर के क्षेत्र का इलाका सील होना चाहिए लेकिन ऐसा ना हो कर पूरा मामू भांजा वीडियो मार्केट सील कर दिया गया है मामू भांजा निवासी सभी व्यापारी मांग करते हैं कि मामू भांजा मार्केट को जल्द से जल्द खोला जाए।