Homeराज्यअलीगढकुँवर अजय चौहान उर्फ टीटू गाँव जहराना के अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष एवं समस्त टीम के साथ गऊशालाओं के लिए धनराशि गऊ सेवकों के लिए मास्क, ग्लब्स, एवं सेनेटाइजर भेंट की
कुँवर अजय चौहान उर्फ टीटू गाँव जहराना के अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष एवं समस्त टीम के साथ गऊशालाओं के लिए धनराशि गऊ सेवकों के लिए मास्क, ग्लब्स, एवं सेनेटाइजर भेंट की
यूपी अलीगढ़ के कुँवर अजय चौहान टीटू जहराना जिलाध्यक्ष अलीगढ़ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एवं संगठन के समस्त पदाधिकारियों ने क्षेत्र के गाँव अमृतपुर व पहावटी की गऊशाला का भ्रमण किया एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा संगठन की तरफ से डाँ॰ मानवेन्द्र सिंह चौहान ग्राम प्रधान अमृतपुर एवं बालकिशन ग्राम प्रधान पहावटी को गऊशालाओं के लिए धनराशि भेंट की एवं बहां पर कार्य करने बाले गऊ सेवकों के लिए मास्क, ग्लब्स, एवं सेनेटाइजर भेंट कर भविष्य में हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया। इस कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के सम्माननीय ठाकुर महाराज सिंह रिटायर्ड डी एस पी हरियाणा पुलिस, गवेन्द्र सिंह डायरेक्टर महर्षि दयानन्द एजुकेशनल ग्रुप, विक्की ठाकुर संयोजक हिन्दू युवा वाहिनी, ठाकुर अनिवेश चौहान, टिंकू ठाकुर, सौनू ठाकुर, कालू चौहान, विराट ठाकुर, राधा कृष्ण सिकरवार, दुष्यंत चौहान, शिवकुमार चौहान(गुरुग्राम महानगर अध्यक्ष) ,सुशील चौहान(अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष), विष्णु ठाकुर, ठा॰प्रमोद जादौन, राजेश सिंह चौहान, ठाकुर बृजेश चौहान पूर्व प्रधान, आदि उपस्थित रहे।