अलीगढ़ जिलाधिकारी अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में उड़ान सोसाइटी द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन की टीम ने थाना हरदुआगंज अंतर्गत ग्राम बरौठा में एक मई को होने जा रहे बाल विवाह को रोकने में सफलता प्राप्त की है । चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि चाइल्ड लाइन को एक कॉलर के माध्यम से तीस अप्रैल की रात्रि में बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई थी । जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समन्वयक शिरीन राजेंद्र ने जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह एवं बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष नीरा वार्ष्णेय को इसकी सूचना दी। ज्ञानेंद्र मिश्रा ने दूरभाष से बात कर साधू आश्रम हल्का प्रभारी महेश कुमार को पूरे मामले से अवगत करा दिया । साथ ही चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य नीलम सैनी व् स्वयंसेवक राजू धीमान को अगले दिन भेजकर विवाह की सूचना सहित एक पत्र थानाध्यक्ष हरदुआगंज को सौंपा। थानाध्यक्ष हरदुआगंज संदीप कुमार ने चौकी प्रभारी महेश कुमार को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा । जहाँ पता चला कि लॉक डाउन में बरौठा मिल पर रहने वाले एक परिवार में बालिका का विवाह बुलंदशहर के रहने वाले परिवार के साथ किया जा रहा है । बालिका के परिवारीजनों के साथ ग्राम प्रधान श्याम बाबू को थाने बुलवाया । जहाँ चाइल्ड लाइन की टीम ने परिवारीजनों से बात कर बालिका के विवाह को उसके बालिग हो जाने तक टालने के लिए समझाया । जिसके उपरांत परिवारीजनों व् ग्राम प्रधान श्याम बाबु शर्मा ने थाने में ही लैटर पैड पर लिखित में बालिका के बालिग हो जाने तक विवाह न करने का भरोसा दिया । चाइल्ड लाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि गत दो दिनों में चाइल्ड लाइन की टीम ने दो बाल विवाह के साथ पिछले दस दिनों में तीन बाल विवाह रोकने में सफलता प्राप्त की है।