अलीगढ़ उप्र जर्नलिट्स एसोसिएशन द्वारा एक मई को आयोजित मई दिवस पर समाचार पत्र विक्रेता(कर्मवीर) व कर्मचारियों को सम्मानित कर उन्हें शुभकामनाएं दी। सोशल डिस्टेंसिंग व लॉक डाउन का पालन करते हुए सुबह 9 बजे कर्मवीर जुगेंद्र वार्ष्णेय,भगवान दास, मनोहर लाल ,रामअवतार, अभिषेक आदि का उपजा के प्रांतीय महामंत्री व जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा व जिला महामंत्री पंकज धीरज ने कर्मवीरों का माल्यार्पण करने के साथ सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए सभी के लिए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इस दौरान मनोज शर्मा, योगेंद्र गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे। उपजा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वत्स,उपाध्यक्ष पवन मित्तल,सचिन भारद्वाज,जीके शर्मा,रतन वार्ष्णेय,अनुपम दीक्षित, तेजवीर सिंह चौहान,अजीत नारायण सिंह,मनोज शर्मा,विनोद बागी,भारतेन्दु तिवारी,विश्व बंधु शास्त्री आदि ने भी सभी नागरिकों विशेष कर कर्मवीरों व मजदूरों को मई दिवस की शुभकामनाएं दीं।